Realme P3 Pro 5G: रियलमी भारत में एक नया P-सीरीज का स्मार्टफोन “Realme P3 Pro” को लांच करने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद है कि यह डिवाइस परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और गेमिंग-सेन्ट्रिक फीचर्स का एक तगड़ा कॉम्बिनेशन ऑफर करेगा। जी हां, ऐसा इसलिए, क्योंकि Realme P3 सीरीज के इस फोन में सेगमेंट में पहली बार यूनिक डिजाइन शामिल किया गया है।
Realme P3 Pro Glow In Dark लुक के साथ यह फोन मार्केट में आग लगा सकता है, तो चलिए इस फ़ोन के संभावित फीचर्स के बारे में जानते है।
Glow In Dark डिजाइन के साथ आया Realme P3 Pro 5G फ़ोन
अगर आप रियलमी स्मार्टफोन को पसंद करते हैं तो आपको बता दें कि रियलमी पी3 प्रो 5जी स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने कई दावे किए हैं। इस फोन में Realme P3 Pro Glow In Dark डिजाइन के साथ Nebula Glow, Saturn Brown और Galaxy Purple ये तीन कलर ऑप्शंस शामिल किये गए हैं।
इनमें से इसके Nebula Glow कलर ऑप्शन को एक यूनिक डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें ल्यूमिनस कलर चेंजिंग फाइबर का उपयोग किया गया है, जिससे इस फोन का बैक पैनल अंधेरे में बिलकुल एक रेडियम की तरह चमकने लगेगा।

Realme P3 Pro 5G में मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
Realme ने बताया कि अपकमिंग स्मार्टफोन Realme P3 Pro में स्नैपड्रैगन 7s जन 3 चिपसेट दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन होगा, जो 4nm TSMC पर बेस्ड होगा। इससे स्मार्टफोन की स्पीड 20 फीसद फास्ट होगा। साथ ही CPU और GPU स्पीड में 40 फीसद की ग्रोथ दर्ज की जा सकती है। इसका Antutu स्कोर 800K+ से ज्यादा है।
यह फोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए अल्ट्रा-स्मूथ परफॉर्मेंस देता है। KRAFTON के साथ मिलकर फोन को बनया गया है।
गेमिंग के लिए मिलेंगे तगड़े फीचर्स
इसमें BGMI गेमप्ले को AI Ultra-Steady Frames, Hyper Response Engine, AI Ultra Touch Control, और AI Motion Control दिया जा सकता है। रियलमी P3 प्रो में 1.5K क्वाड-करव्ड डिस्प्ले दिया जाएगा, जो एक इमर्सिव और एर्गोनोमिक एक्सपीरिएंस देगा। इसमें 6000mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। Realme P3 Pro स्मार्टफोन को रियलमी और फ्लिपकार्ट वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
क्या हो सकती है कीमत
रियलमी पी3 प्रो ग्लो इन डार्क डिजाइन के साथ इस फोन को काफी बोल्ड और ब्राइट लुक देने की कोशिश की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 30000 रुपये के करीब रह सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़े ! Samsung Galaxy F06 5G फ़ोन का लांच डेट कन्फर्म, 10 हज़ार से भी कम कीमत!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !