यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट एग्जाम का रिजल्ट (UGC NET Result 2024) बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
कब आएगा यूजीसी नेट का रिजल्ट
यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक 83 विषयों के लिए किया गया। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक देश के विभिन्न केंद्रों पर हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूजीसी नेट रिजल्ट सितंबर के आखिरी सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। साथ ही यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।
ऐसे चेक करें यूजीसी नेट का रिजल्ट
- इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट (ugcnet.nta.ac.in) पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर ‘Candidate Activity’ सेक्शन में UGC NET Result लिंक पर क्लिक करें।
- यहां आपको नए पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा।
- अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करें।
- आखिर में Submit बटन पर क्लिक करें।
- आपका UGC NET रिजल्ट आपको दिखाई देगा।
- यहाँ इ आप UGC NET का रिजल्ट अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में सेव कर लें।
- इसके आलावा आप चाहे तो उसका एक प्रिंटआउट भी निकालकर अपने पास रखें।
यूजीसी नेट स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, कुल अंक, रैंक, योग्यता स्थिति और दूसरे विवरण दिए गए होंगे। आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं। यूजीसी नेट परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार सहायक प्रोफेसर पद के लिए योग्य होंगे। इसके अलावा पीएचडी में भी एडमिशन ले सकते हैं और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
क्या है UGC NET परीक्षा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UGC NET (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए अप्लाई करने वाले लोगों के लिए आयोजित की जाती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस परीक्षा का आयोजन यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) की ओर से करती है। पहले यह परीक्षा पेपर के जरिए होती थी, लेकिन दिसंबर 2018 से यह परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जा रही है।
ये भी पढ़े ! जल्द जारी होगा CBSE Class 10th English Answer Key, ऐसे करें डाउनलोड!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !