Tesla India Hiring: अमेरिका दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पता नहीं एलन मस्क पर क्या जादू कर दिया कि दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला के इस सुप्रीमो ने हफ्ते भर के भीतर भारी-भरकम प्लान इंडिया तैयार कर लिया है। एलन मस्क का प्लान इंडिया इतना बड़ा है कि, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शुरूआती दौर में ही टेस्ला कंपनी ने इंडिया के लिए दो हजार लोगों की वैकेंसी निकाली है।
अगर आपके पास इंजीनियरिंग, सेल्स या ऑपरेशन का एक्पीरियंस है तो आप भी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के हिस्से हो सकते हैं। आने वाले दिनों में बैटरी बनाने वाली कंपनी टेस्ला पावर इंडिया भारत में काफी विस्तार करने जा रही है। कंपनी अपने कारोबार विस्तार के तहत नई भर्तियां करने पर विचार कर रही है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Tesla देश में कब करेगी एंट्री
कंपनी को ई-मेल कर पूछा गया कि ये भर्तियां कंपनी की भारतीय बाजार में प्रवेश की योजना का हिस्सा हैं। भारत में बिक्री शुरू करने की संभावित समयसीमा क्या है। हालांकि, फिलहाल इस प्रश्न का उत्तर नहीं मिला।
प्रधानमंत्री मोदी और मस्क ने अमेरिका में की थी मुलाकात
टेस्ला द्वारा भारत में नियुक्तियां कंपनी के संस्थापक और अमेरिका के अरबपति एलन मस्क की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाल ही में हुई बैठक के बाद हुई हैं। भारतीय बाजार में टेस्ला के संभावित प्रवेश का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इससे पहले पिछले अप्रैल में एलन मस्क ने टेस्ला दायित्वों का हवाला देते हुए आखिरी समय में भारत की अपनी प्रस्तावित यात्रा स्थगित कर दी थी।
नई ईवी नीति की घोषणा के बाद शुरू हुईं अटकलें
टेस्ला के भारत आने की अटकलें ऐसे वक्त तेज हुई हैं, जब कुछ सप्ताह पहले ही सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति की घोषणा की है। इसके तहत 50 करोड़ डॉलर के न्यूनतम निवेश के साथ देश में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने वाली कंपनियों को आयात शुल्क में रियायत दी जाएगी।
ईवी के बाजार को टेस्ला देगा नई उड़ान
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट धीरे-धीरे रफ्तार में आ रहा है। टेस्ला के कूदने के बाद इसमें और तेजी आएगी। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बीते साल 15 लाख से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री हुई। टाटा ग्रुप भी बैटरी के कारोबार में बड़ा निवेश कर रहा है। ऐसे में बैटरी इंडस्ट्री के लिए आने वाला समय बेहतर साबित हो सकता है।
ये भी पढ़े ! Reet Admit Card 2025: 19 फरवरी को जारी होंगे रीट के एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक से कर पाएंगे डाउनलोड!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !