NEET MDS 2025: क्या है नीट एमडीएस परीक्षा ?, कौन दे सकता है?, और क्या है आवेदन करने की प्रक्रिया?

नेशनल बोर्ड का एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट मास्टर ऑफ़ डेंटल सर्जरी (NEET MDS 2025) का इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया है। नीट एमडीएस का शेड्यूल भी जारी हो चुका है। जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://nbe.edu.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने आज 18 फरवरी को natboard.edu.in पर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को शुरू कर रहा है। उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से पंजीकरण कर सकते हैं, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

कब तक कर सकते है आवेदन

नीट MDS के लिए 18 फरवरी से आवेदन किए जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मार्च 2025 है। परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2025 को होगा। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि सभी जरूरी डेट्स नोट कर लें।

नीट एमडीएस के लिए योग्यता 

डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट्स के पास डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) या स्टेट डेंटल काउंसिल (एसडीसी) के साथ स्थायी या प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन के साथ पंजीकृत होना चाहिए। साथ ही कैंडिडेट्स ने एनबीई द्वारा 12 महीने की अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी की हो।

कब होगा नीट एमडीएस की परीक्षा 

नीट एमडीएस परीक्षा 2025 का आयोजन 19 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे किया जाएगा। आवेदन करते समय आपको रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी – सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3500 रुपये है। वही, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 2500 रुपये का भुगतान करना होगा।

कैसे करें नीट एमडीएस में आवेदन 

  • NEET MDS 2025 Registration Form भरने के लिए natboard.edu.in पर जाएं।
  • उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए एक ऑनलाइन प्रोफाइल सेट करें। इससे उम्मीदवार NEET-MDS 2025 सत्र के लिए आवेदक के रूप में लॉग इन कर सकेंगे और ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर सकेंगे।
  • इसके बाद, ‘आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें और सभी आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी प्रदान करें।
  • आवश्यक दस्तावेज और चित्र (जैसे हस्ताक्षर, फोटो, आदि) अपलोड करें, और आवेदन जमा करें।

ये भी पढ़े ! Tesla India Hiring: भारत में जल्द एंट्री करेगी टेस्ला, हायरिंग प्लान तैयार!


Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !