CBSE Class 10th English Answer Key 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल यानी 15 फरवरी से शुरू की जा चुकी हैं। सीबीएसई ने 3 फरवरी को 2025 बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10 और 12 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस बार सीबीएसई परीक्षा भारत के 8,000 स्कूलों और विदेशों के 26 अन्य देशों के 44 लाख से अधिक छात्रों के लिए आयोजित की गई है।
हालाँकि, CBSE कक्षा 10वीं अंग्रेजी परीक्षा 2025 की आंसर की भी बहुत जल्द जारी कर दी जाएगी। आंसर की जारी होने के बाद छात्रों को उनके उत्तरों की तुलना करने और उनके संभावित अंकों का अनुमान लगाने में मदद मिल सकेगी। आंसर की जारी होने के बाद, छात्र अपने उत्तरों का सही उत्तरों से मिलान कर सकेंगे और परीक्षा में अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकते हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे CBSE कक्षा 10वीं की आंसर की
- इसके लिए सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवार को जाना होगा।
- इसके बाद अभ्यर्थी को होमपेज पर प्रश्न पत्र टैब पर जाना होगा।
- यहाँ पर CBSE Class 10th English क्वेश्चन पेपर लिंक पर क्लिक करे।
- अब ऑफिसियल आंसर शीट को PDF फाइल में डाउनलोड करें।
- अब अभियार्थी यहाँ से अपना पेपर का मिलान कर सकते है।
सिलेबस में की गई 15 प्रतिशत की कमी
पिछले दिनों सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के सिलेबस कम करने की खबरें प्रसारित हो रही थीं। हालांकि बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में 15% सिलेबस कम करने के दावों को खारिज कर दिया। इतना ही नहीं बोर्ड ने स्पष्ट किया कि इस साल कोई ओपन बुक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
परीक्षा केंद्र पर क्या करें
- विद्यार्थियों को परीक्षा से पहले एक दिन अपनी परीक्षा केंद्र का दौरा करना चाहिए ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
- प्रवेश पत्र पर अंकित निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और हस्ताक्षर करें।
- बोर्ड ने कहा है कि यदि किसी विद्यार्थी ने उत्तरपुस्तिका में गाली या धमकी लिखी या करेंसी रखी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
- बोर्ड ने जारी निर्देश में कहा है कि सोशल मीडिया पर परीक्षा से जुड़े किसी भी तरह के अफवाह फैलाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे विद्यार्थियों को वर्तमान के साथ अगले वर्ष की परीक्षा से भी वंचित रखा जाएगा।
कब तक चलेगी CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षा
CBSE 10वीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक किया जाएगा। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक होगी। ध्यान रहे कि सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़े ! CBSE 12th Class Date Sheet 2025: सीबीएसई ने जारी किया कक्षा 12वीं की डेटशीट, यहाँ देखें पूरा टाइम टेबल!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !