Bihar Board Exam 2025 New Rule: क्या 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स जूते-मोजे पहनकर दे पाएंगे एग्जाम ?, जानें बिहार बोर्ड का नया नियम!

Bihar Board Exam 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है। बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर लागू होने वाले नियमों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होगी और 12 फरवरी को समाप्त होंगी। वहीं, मैट्रिक यानी 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेंगी।

38 जिलों में बनाएं 1585 परीक्षा केंद्र 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए राज्य के लगभग 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाए गए है। इस साल टोटल 29 लाख 94 हजार 781 स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड परीक्षा देंगे। इनमें 10वीं यानी मैट्रिक के 15.85 लाख और 12वीं यानी इंटरमीडिएट के 12.90 लाख स्टूडेंट्स शामिल हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। 

जूते-मोजे पर लगाई रोक 

दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षाओं के लिए 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि, जूते-मोजे पहनकर एग्जाम सेंटर आने वाले स्टूडेंट्स को बिहार बोर्ड परीक्षा देने की इजाजत नहीं मिलेगी। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो हवाई चप्पल या खुली सैंडल पहनकर ही परीक्षा देने जाएं। इससे जांच प्रक्रिया में सुविधा होती है।

परीक्षा केंद्र पर गलती से भी ना ले जाएं ये चीजें

छात्रों को हिदायत दी जाती है कि, भूलकर भी मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्टवॉज जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र के अंदर न ले जाएं यह सभी केंद्र के अंदर वर्जित हैं। सीसीटीवी से सेंटर की निगरानी रखी जाएगी। वहीं परीक्षा के दौरान पूरे कक्ष की वीडियोग्राफी की जाएगी। वहीं क्लास में हर बेंच पर अधिकतम 2 परीक्षार्थी बैठेंगे। एक बेंच से दूसरी बेंच के बीच पर्याप्त दूरी रखी जाएगी। 25 परीक्षार्थियों के लिए 1 इनविजिलेटर की नियुक्ति की जाएगी। 

Bihar Board Exam 2025 के नए नियम 

  • बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के दौरान किसी केंद्र पर बेंच-डेस्क की कमी होगी तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इसकी व्यवस्था करानी होगी।
  • प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी बैठेंगे। दो बेंच के बीच पर्याप्त दूरी रखी जाएगी।
  • इस परीक्षा के लिए सिक्युरिटी एक दम टाइट रखी गई है। परीक्षार्थियों की पहले गेट पर और फिर दूसरा परीक्षा हॉल में एंट्री से पहले तलाशी ली जाएगी।
  • एग्जाम सेंटर पर प्रवेश करने से पहले सभी परीक्षार्थियों की दो फेज में चेकिंग की जाएगी। साथ ही CCTV कैमरे से मॉनिटरिंग और वीडियोग्राफी भी होगी।
  • जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, अगर आपकी परीक्षा सुबह के शिफ्ट में है तो आपको 9:30 से शुरू हो रही परीक्षा के लिए 30 मिनट पहले यानी 9 बजे ही सेंटर पर पहुंच जाना है।
  • वहीं, अगर आपकी परीक्षा सेकंड सिफ्ट यानी 2 बजे से होनी है तो आपको 1:30 बजे ही परीक्षा केंद्र पर चले जाना होगा। ज्यादा देर होने पर आपको एंट्र्री लेने में दिक्कत हो सकती है।

ये भी पढ़े ! BSEB 12th Admit Card 2025 Download: जारी हुआ बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की एडमिट कार्ड, ऐसे करे डाउनलोड!