कोलंबियाई के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर भड़के ट्रंप, गुस्से में उठाया ये बड़ा कदम!

Colombian President: कोलंबिया में पहले अपने निर्वासित नागरिकों को वापस लेने से मना कर दिया था। इससे नाराज होकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के खिलाफ टैरिफ लगाने और अन्य जवाबी कदम उठाने का एलान कर दिया था। अब जब कोलंबिया निर्वासित प्रवासियों को स्वीकार करने पर सहमत हो गया है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

ट्रंप ने लिया बड़ा एक्शन

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इस दौरान एक जो सबसे सबसे बड़ा फैसला माना जा रहा है, वो है अवैध प्रवासियों को उनके देश भेजना। इस कड़ी में अमेरिका ने अवैध तरीके से रहने वाले कोलंबियाई लोगों को वापस उनके देश भेजने के लिए 2 फ्लाइट से रवाना किया था। हालांकि, कोलंबिया की सरकार ने फ्लाइट्स को उतरने नहीं दिया। यह फैसला कोलंबिया के समाजवादी राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो की तरफ से लिया गया था। 

ट्रंप ने दिया मुहतोड़ जवाब

दरअसल, ट्रंप ने कोलंबिया के इस फैसले को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया और कहा कि कोलंबिया को प्रवासियों को स्वीकार करने का कानूनी दायित्व निभाना होगा। उन्होंने कोलंबियाई सरकार के खिलाफ आर्थिक और वीज़ा प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि अगर कोलंबिया ने अपनी नीति नहीं बदली, तो और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।

क्या बोले कोलंबियाई के राष्ट्रपति “गुस्तावो पेट्रो”

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो ने निर्वासित नागरिकों को सम्मान के साथ वापस लाने का फैसला किया है। कोलंबिया की सरकार ने अमेरिका से निर्वासित नागरिकों को वापस लाने के लिए एक विशेष टीम का गठन भी किया है, जो पूरे मिशन की देखरेख करेगी। 

इससे एक दिन पहले ही पेत्रो ने अमेरिकी सेना के विमानों को कोलंबिया आने से प्रतिबंधित कर दिया था। इन विमानों में अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे कोलंबियाई नागरिक थे, जिन्हें अमेरिकी सरकार ने निर्वासित करने का फैसला किया है। कोलंबिया की तरह की कई अन्य देशों में भी अमेरिका ने उनके निर्वासित नागरिकों को वापस भेजा है। 

‘गुस्तावो पेट्रो’ ने अमेरिका पर लगाए सैंक्शन 

डोनाल्ड ट्रंप के बड़े एक्शन के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति अवैध कोलंबियाई नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार हो गए। उन्होंने खुद का जहाज अमेरिका भेज कर अवैध प्रवासियो को वापस बुलाने का आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही कोलंबिया ने अमेरिका पर सैंक्शन भी लगा दिए।

दोनों के बीच महा खटास 

यह विवाद अमेरिका और कोलंबिया के बीच संबंधों में खटास पैदा कर सकता है। ट्रंप प्रशासन के सख्त कदमों से कोलंबिया पर दबाव बढ़ सकता है, लेकिन पेट्रो की मानवीय अपील उनके देश में समर्थन पा सकती है। ट्रंप और पेट्रो के बीच यह तनाव केवल प्रवासियों की वापसी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दोनों देशों की विदेश नीति और संबंधों पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है। ट्रंप के प्रतिबंध और पेट्रो के रुख से यह मामला आने वाले समय में और बड़ा रूप ले सकता है।

ये भी पढ़े ! Donald Trump Swearing Ceremony Today:  डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए इन हस्तियों को मिला न्योता, देखे पूरी लिस्ट!