Prateik Babbar Priya Banerjee Wedding: शादी में परिवार को ना बुलाने पर, प्रतिक बब्बर की पत्नी प्रिया ने तोड़ी चुप्पी!

Prateik Babbar Priya Banerjee Wedding:  प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे के खास मौके पर इंटीमेट सेरिमनी में शादी की। दोनों ही अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कपल ने बहुत ही सादगी भरे अंदाज के साथ घर पर ही शादी करने का फैसला किया। प्रतीक ने दिवंगत मां और दिग्गज एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के घर में ही शादी की। उनका ये घर मुंबई के बांद्रा में स्थित है। शादी काफी प्राइवेट तरीके से की गई थी। प्रतीक और प्रिया की शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही ये सवाल उठने लगे कि प्रतीक की शादी में उनके पिता राज बब्बर,सौतेले भाई-बहन आर्या और जूही बब्बर शामिल नहीं हुए थे। इन खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी वबाल होने लगा। फैंस सोशल मीडिया पर सवाल करने लगे कि आखिर प्रतीक ने अपनी शादी में पिता को क्यों नहीं बुलाया। इस पूरे वबाल के बीच अब प्रतीक बब्बर की पत्नी प्रिया बनर्जी का बयान सामने आया है। प्रिया ने अच्छे तरीके से इसका खुलासा किया। 

Prateik Babbar Priya Banerjee Wedding
Prateik Babbar Priya Banerjee Wedding

ससुर को शादी में नहीं बुलाने पर बहू प्रिया बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी

पिता राज बब्बर के शादी में ना शामिल होने पर कपल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अफवाहों के बीच प्रिया बनर्जी ने साफ कर दिया है कि परिवार का कोई भी इम्पॉर्टेंट सदस्य शादी में अनुपस्थित नहीं था। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में प्रिया ने कहा, “शादी से लेकर हमारे किसी भी फंक्शन में कोई भी परिवार का जरूरी सदस्य गैर मौजूद नहीं था। 

मुझे समझ नहीं आता, ऐसी अफवाहें उड़ीं कैसे की शादी में परिवार के मेंबर्स ही शामिल नहीं थे। हमारे परिवार के सभी लोग वहां मौजूद थे। जिसमें मेरे माता-पिता, उनकी मौसी जिन्होंने उन्हें पाला ह और वो सभी लोग जो उनके लिए मायने रखते हैं, शामिल थे। इस दौरान उनके नाना-नानी भी वहां शामिल थे। ऐसा कोई भी नहीं था, जो परिवार का सदस्य हो और वहां मौजूद ना हो।”

Prateik Babbar Priya Banerjee Wedding
Prateik Babbar Priya Banerjee Wedding

पांच सालों से रह रहे थे साथ

ये कपल हमेशा से अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करता रहा है। हालांकि उनकी अचानक शादी ने कुछ लोगों को चौंका दिया। प्रिया ने बदलाव के बारे में बताते हुए कहा, ‘सच कहूं तो प्रतीक से शादी करना और शादीशुदा होना कोई अलग एहसास नहीं था। हम बहुत लंबे समय से साथ थे। लगभग पांच साल हो गए थे, हम एक ही छत के नीचे रहते थे। इससे भी बढ़कर, मुझे ऐसा लगा जैसे मैं उसे हमेशा से जानती हूं। यह वैसा ही लगा।’

प्रतीक द्वारा शादी में ना बुलाए जाने पर आर्या बब्बर ने क्या कहा था

इस बीच, आर्य बब्बर ने प्रतीक द्वारा शादी में ना बुलाए जाने पर निराशा जाहिर की है। ईटाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, “बब्बर परिवार से किसी को भी इनवाइट नहीं किया गया था। यहां तक ​​कि मेरे पिता को भी नहीं.” उन्होंने  कहा, “मुझे लगता है कि किसी ने उनके दिमाग पर बहुत ज्यादा कब्ज़ा कर लिया है। वह परिवार के इस पक्ष से किसी के साथ जुड़ना नहीं चाहते हैं।”

ये भी पढ़े !

Prateik Babbar Net Worth: कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक है प्रतीक, रखते है लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन!

कौन हैं Priya Banerjee? जिन्होंने वैलेंटाइन डे पर प्रतीक बब्बर के साथ रचाई शादी!

Prateik Priya Wedding: वैलेंटाइन डे पर प्रतीक और प्रिया एक-दूजे के हुए, दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर पर रचाई शादी!


Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !