Bhool Chuk Maaf Teaser: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का टीजर रिलीज हो गया है। रोमिंटिक कॉमेडी इस फिल्म में राजकुमार राव ‘स्त्री 2’ के बाद अपने इसी अंदाज में सबको गुदगुदाते नजर आ रहे हैं। ‘स्त्री 2’ प्रड्यूसर दिनेश विजान एक बार फिर से राजकुमार राव के साथ अपने दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं। एक छोटे-शहर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के इस टीजर में भरपूर मसाला दिख रहा है, जो लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने का दम रखती है, तो चलिए इस फिल्म के बारे में जानते है।
राजकुमार राव की शादी में है बड़ा झोल
फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बू की लव स्टोरी जैसे-तैसे शादी तक तो पहुंच जाती है, लेकिन ये शादी हल्दी तक ही आकर सिमट जा रही है। हालांकि, इसके पीछे माजरा क्या है इसे टीजर में डिस्क्लोज़ नहीं किया गया है। लेकिन, इतना साफ है कि राजकुमार राव की शादी में कुछ तो बड़ा अड़ंगा है। यानी राजकुमार राव हर बार सोते हैं और उठकर देखते हैं तो पाते हैं कि उनकी हल्दी की ही तैयारी हो रही है।
कब रिलीज़ होगी राजकुमार राव की फिल्म ‘Bhool Chuk Maaf’
10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में यह फ़िल्म रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को निर्देशित करण शर्मा द्वारा किया गया है। इसे मैडॉक फ़िल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। कहानी प्यार और भाग्य के इर्द-गिर्द घूमती हुई प्रतीत होती है। मैडॉक फ़िल्म्स द्वारा अभी “छावा” मूवी रिलीज की गई जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
क्या है इस फिल्म का ट्रेलर
मूवी का ट्रेलर 1 मिनट 22 सेकंड का है जिसमें वामिका और राजकुमार की जोड़ी का पता चलता है। इन दोनों की शादी होने वाली है। टीज़र के पहले ही सीन में दोनों के परिवार शादी की तारीख पक्की करते हुए दिखाई देते हैं। शादी के लिए 30 तारीख पक्की हो जाती है। टीजर में ‘चोर बाजारी’ गाना भी सुनने को मिलता है। इसी बीच टाइम लूप का तड़का लग जाता है और 30 तारीख आती ही नहीं है। 29 को राजकुमार राव की हल्दी सेरिमनी होती है और जब अगला दिन होता है तो सभी दोबारा से हल्दी सेरिमनी की तैयारी कर रहे होते हैं और यह लूप चलता ही रहता है।
Din hai untees ya tees? Fark hai bas unnees-bees! Par yeh hai kya masla? Jaaniye 10 April ko in cinemas, tab tak Bhool Chuk Maaf ho! 😅🙏
— Maddockfilms (@MaddockFilms) February 18, 2025
Dinesh Vijan presents #BhoolChukMaaf starring Rajkummar Rao & Wamiqa Gabbi directed & written by Karan Sharma. pic.twitter.com/WNHW8lGfuc
इस साल की तीसरी फिल्म है मैडॉक की ‘Bhool Chuk Maaf’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ‘भूल चूक माफ’ मैडॉक फिल्म्स की इस साल की तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले प्रोडक्शन हाउस ने स्काई फोर्स और विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की हिस्टोरिकल ड्रामा छावा रिलीज की है। ये दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। उम्मीद है कि राजकुमार राव-वामिका गब्बी स्टारर कॉमेडी ‘भूल चूक माफ’ को भी दर्शकों से खूब प्यार मिलेगा।
ये भी पढ़े ! Sikandar Trailer: रिलीज़ हुआ सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सिकंदर का ट्रेलर’, ईद पर होगा डबल धमाका!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !