Aashiqui 3 Release Date: कार्तिक आर्यन की नेक्स्ट फिल्म आशिकी 3 का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला नजर आ रहे हैं। इस 1 मिनट के वीडियो में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की जबरदस्ती केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
टीजर को रिलीज करते हुए मेकर ने नहीं बताया है कि ये आशिकी 3 की टीजर है, लेकिन कार्तिक आर्यन का अंदाज बढ़े हुए बाल और आशिकाना अंदाज देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि ये आशिकी का टीजर है। इस वीडियो में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की जोड़ी बेस्ट लग रही है, तो चलिए जानते है कि सिनेमाघरों में “आशिकी 3” को कब रिलीज़ किया जायेगा।

आउट हुआ “आशिकी 3” का रिलीज डेट
कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीजर पोस्ट किया है। जिसकी शुरुआत कार्तिक आर्यन के दिल टूटा आशिक लोग से होती है, जिसमें वह गिटार लिए गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आएंगे, जो कि पुष्पा 2 की एक्ट्रेस है। दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर काफी ज्यादा धमाल मचाने वाली है। फिलहाल, फिल्म का टाइटल रिवील नहीं किया गया है, लेकिन मूवी के रिलीज डेट आउट हो चुकी है। बता दें कि यह फिल्म दिवाली पर सिनेमाघर में रिलीज होगी।
This Diwali ❤️🔥https://t.co/jVhvc929AZ#BhushanKumar @TheAaryanKartik @sreeleela14 @basuanurag @ipritamofficial #TaniBasu @ShivChanana @neerajkalyan_24 pic.twitter.com/w4rO2wbleO
— T-Series (@TSeries) February 15, 2025
काफी अट्रैक्टिव लगे कार्तिक आर्यन
‘आशिकी 2’ में जिस तरह आदित्य रॉय कपूर स्टेज पर सिंगर के किरदार में नजर आते थे। ठीक उसी तरह इस टीजर वीडियो में कार्तिक आर्यन नजर आ रहे हैं। बड़े बाल, लंबी दाढ़ी, हाथ में गीटार, इस लुक में कार्तिक काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं। अब देखना होगा कि मेकर्स इस फिल्म का टाइटल कब तक जारी करते हैं।
म्यूजिकल और ड्रामा से भरा है यह फिल्म
फिल्म का टीजर रिलीज होते ही दर्शन काफी ज्यादा बेताब है। इसमें कार्तिक आर्यन का काफी अलग अवतार देखने को मिलेगा। टीजर को देखते हुए फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने राहुल रॉय और आदित्य राय कपूर को भी पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु है। यह एक रोमांटिक म्यूजिकल-ड्रामा फिल्म है।
ये भी पढ़े ! लंबी दाढ़ी और मुंह में सिगरेट, “Aashiqui 3” में दिल टूटा आशिक बने कार्तिक, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !