UPW vs GG WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्ज़ को 6 विकेट से हरा दिया है । टॉस जीत कर पहले बोलिंग करने का निर्णय लिया, इस निर्णय को सही साबित करे हुए इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात की कप्तान ऐशली गार्डनर ने न केवल बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया उसके साथ साथ बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड से नवाजा गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी यूपी वॉरियर्ज़
टॉस हारकर यूपी वॉरियर्ज़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 143/9 रन बनाए। यूपी के तरफ से दीप्ती शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए सर्वाधिक 27 गेंदों पे 39 रन बनाये जिसमे 6 चौकें शामिल है, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिक के नहीं खेल सका जिसके कारन यूपी वॉरियर्ज़ एक अच्छा स्कोर खरा करने में असफल रही।
गुजरात जायंट्स की और से प्रिय मिश्रा ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए सर्वाधिक 4 ओवर में 25 रन देके 3 महत्पूर्ण विकेट चटकाए, प्रिय की गेंडाजी के आगे यूपी वॉरियर्ज़ के बल्लेबाज़ी एकदम फीकी रही।
गुजरात जायंट्स की पहली जीत
गुजरात जायंट्स ने 144 रन के लक्ष्य को 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। इस पारी में कप्तान ऐशली गार्डनर ने सर्वाधिक 32 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए, जो गुजरात की जीत के लिए अहम रहे। उनके साथ हरलीन डीओल (34 रन, 30 गेंदों में) और डिआंद्रा डॉटिन (33 रन, 18 गेंदों में) ने भी अहम योगदान दिया।
गुजरात जायंट्स महिला के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में कुछ झटके जरूर लगे, लेकिन गार्डनर और डॉटिन की मजबूत साझेदारी ने टीम को आखिरकार जीत दिलाई। यूपी वॉरियर्ज़ के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने सर्वाधिक 2विकेट लिए, लेकिन वो गुजरात के मजबूत लक्ष्य के सामने असरदार साबित नहीं हो पाए।
कप्तान ऐशली गार्डनर का शानदार प्रदर्शन
प्लेयर ऑफ द मैच ऐशली गार्डनर ने अपनी आल राउंडर प्रदर्शन करते हुए हरफनोला खेल दिखाया । गेंदबाजी में 4 ओवर में 39 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और फिर बल्लेबाजी में 52 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। उनका प्रदर्शन वाकई में शानदार रहा, इससे ये साबित हुआ कि वे न केवल एक बेहतरीन कप्तान हैं, बल्कि एक शानदार आलराउंडर भी हैं।
गुजरात जायंट्स की इस सीजन की पहली जीत से उनकी टीम को में मजबूती मिली है, जबकि यूपी वॉरियर्ज़ को अब अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में सुधार की आवश्यकता है।
Wickets ✅
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 16, 2025
Runs ✅
Outstanding catch ✅#GG skipper Ash Gardner wins the Player of the Match award for her commanding all-round show 🫡
Scorecard ▶ https://t.co/KpTdz5nl8D#TATAWPL | #GGvUPW pic.twitter.com/i8owZcnK4t
ये भी पढ़े ! WPL 2025 Schedule हुआ जारी, जाने किन शहरों को मिली मेजबानी!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !