Vayve Mobility Eva: भारत में लांच हुई पहली सोलर कार, जानें इसके फीचर्स और कीमत!

Vayve Mobility Eva: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में कई शानदार इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च किया जा रहा है। लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कारें सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इसी बीच Vayve Mobility की कार सोलर इलेक्ट्रिक कार EVA ने सभी ग्राहकों का दिन अपनी ओर आकर्षित कर लिया हैं। इस कार की डिजाइन, फीचर्स और रेंज देख लोग जमकर तारीफ कर रहे है, तो चलिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है। 

Vayve Mobility Eva का डिजाइन 

भारत की पहली सोलर कार Vayve Eva के डिजाइन की करें तो, कंपनी ने इसे Mahindra e20 जैसा लुक दिया है। इसमें कनेक्टेड डीआरएल और सर्कुलर हेडलाइट्स के साथ बम्पर पर एयर इनलेट चैनल देखने को मिल जाता हैं। 

Vayve Mobility Eva के पावर और स्पीड

कंपनी ने Vayve Eva में कई बैटरी और मोटर विकल्पों के साथ लांच किया है। हर वैरिएंट रियर-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन के साथ आता है। इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि सोलर रूफ पैनल हर रोज 10 किलोमीटर की रेंज जोड़ता है। ईवा की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है। और यह 5 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ चलता है।

Vayve Mobility Eva के फीचर्स 

कंपनी ने Vayve Eva में ट्विन-स्क्रीन सेटअप है जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। अन्य सुविधा फीचर्स में मैनुअल एसी, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और एक फिक्स्ड ग्लास रूफ शामिल हैं।

Vayve Mobility Eva की बुकिंग और डिलीवरी

दरअसल, सौर ऊर्जा से चलने वाली इस कार की आधिकारिक बुकिंग 5,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हो गई है। हालांकि, ईवा की डिलीवरी 2026 की दूसरी छमाही में ही शुरू होगी। इसके अलावा, पहले 25,000 ग्राहकों को अतिरिक्त सुविधाएं मिलेंगी। जैसे विस्तारित बैटरी वारंटी और 3 साल की कंप्लीमेंट्री वाहन कनेक्टिविटी।

Vayve Mobility Eva की कीमत

Vayve Eva को तीन बैटरी पैक विकल्पों में पेश कर रहा है: 9 kWh, 12 kWh और 18 kWh, जिनकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है। कंपनी ने इस सोलर कार को तीन अलग-अलग वेरिएंट में ऑटो मार्केट में लांच किया है।

ये भी पढ़े ! भारत में लांच हुआ नई Royal Enfield Scram 440, जाने फीचर्स और कीमत!