ब्रेजा-नेक्सॉन को टक्कर देने आई Skoda Kylaq, जानें के प्रीमियम फीचर्स और कीमत!

Skoda Kylaq Price:  जर्मन कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने कुछ समय पहले ही भारत में अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV पेश की थी। इस SUV का नाम स्कोडा कायलाक है और पेश किये जाने के बाद से ही यह कार भारत में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस कार में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स मिलते हैं और कुछ फीचर्स तो ऐसे हैं जो इसी सेगमेंट की अन्य कारों से बहुत बेहतर हैं। अब ARAI द्वारा स्कोडा कायलाक की माइलेज जारी की जा चुकी है। तो चलिए इस नई SUV के प्रीमियम फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।   

मिलेगा 5-स्टार सेफ्टी फीचर्स 

ऑटो मोटर्स कंपनी Skoda ने इस कार में सेफ्टी के लिहाज से भी बेहतरीन कार मॉडल के तौर पर देखा जा रहा है। इसे भारत-NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। अब स्कोडा ने अपनी नई सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी काइलैक के माइलेज के आंकड़े जारी कर दिए हैं और ये आंकड़े बताते हैं कि यह सेगमेंट लीडर मारुति सुजुकी ब्रेजा से बेहतर हैं।

Skoda Kylaq के पावर और इंजन 

Skoda kylaq कार के पावरट्रेन की बात करे तो इसमें काइलैक 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 115 PS और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं।

Skoda Kylaq का माइलेज

स्कोडा ने अब माइलेज का खुलासा करते हुए बताया है कि यह मैनुअल के साथ 19.68 किमी प्रति लीटर और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ 19.05 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। वही, मारुति सुजुकी ब्रेजा वर्तमान में बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4-मीटर एसयूवी है। यह 17.38 किलो/लीटर से लेकर 19.68 किमी/लीटर तक माइलेज देने का दावा करती है। बता दें कि मारुति सुजुकी ब्रेजा साल 2024 में 1,88,160 यूनिट्स के साथ भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी थी।

Skoda Kylaq ने इन कारों को पछाड़ा

स्कोडा कायलाक का मुकाबला भारत में मारूति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV 3XO और टाटा नैक्सॉन जैसी कारों से होगा। अपने मैन्युअल इंजन की बदौलत इस कार ने सेगमेंट की अन्य कारों को पछाड़ दिया है जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले मॉडल में मारुती ब्रेजा को छोड़ दें, तो इस कार से बेहतर माइलेज अन्य कोई कार फिलहाल ऑफर नहीं कर रही है।

Skoda Kylaq की कीमत 

स्कोडा काइलैक कई वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर+ और प्रेस्टीज वेरिएंट शामिल है। इसके एंट्री-लेवल क्लासिक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है और इसके टॉप-वेरिएंट प्रेस्टीज की एक्स-शोरूम कीमत 14.40 लाख रुपये है।

ये भी पढ़े ! Vayve Mobility Eva: भारत में लांच हुई पहली सोलर कार, जानें इसके फीचर्स और कीमत!