Royal Enfield Scram 440: भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने नए एडवेंचर-ट्रैकर बाइक Scram 440 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक ऑफ-रोडर स्क्रैम 411 की जगह लेगी। कंपनी ने इस बाइक को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके ट्रेल वेरिएंट की कीमत 2.08 लाख रुपये और फोर्स वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है, तो चलिए इस बाइक के धांसू फीचर्स के बारे में जानते है।
Royal Enfield Scram 440 का डिजाइन
इस बाइक का डिजाइन लगभग रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम 411 से काफी मिलता-जुलता है। इसमें भी एक राउंड हेडलाइट दिया है, जिसमें एक छोटा काउल लगा है। साथ ही, इस बाइक में बड़े साइज का फ्यूल टैंक और स्लिम टेल सेक्शन बाइक की खूबसूरती पर चार-चांद लगा देता है।
Royal Enfield Scram 440 के पावर और इंजन
कंपनी ने इस नई ऑफ-रोडर में 443cc का ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,250rpm पर 25.4bhp का पावर और 4,000rpm पर 34Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि, इस इंजन को छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
Royal Enfield Scram 440 के ब्रेकिंग सिस्टम
इस नई Scram 440 में राइडर को 190 मिमी व्हील ट्रैवल के साथ 41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क और 180 मिमी व्हील ट्रैवल के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है। इसमें आगे की तरफ 300 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ 240 मिमी डिस्क ब्रेक दी गई है। साथ ही, इस बाइक में डुअल-चैनल ABS का सपोर्ट भी दिया गया है।
Royal Enfield Scram 440 के अन्य फीचर्स
इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील दिए गए हैं, जिसमें 100 सेक्शन के फ्रंट और 120 सेक्शन के रियर ब्लॉक पैटर्न टायर का इस्तेमाल किया गया है। इसके आलावा, ट्रेल वेरिएंट में स्पोक व्हील और ट्यूब वाले टायर लगाए गए हैं। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 15 लीटर है।
Royal Enfield Scram 440 की कीमत
कीमत की बात करें तो, कंपनी ने Royal Enfield Scram 440 को दो वेरिएंट में लांच किया है, जिसमें ट्रेल और फोर्स शामिल है। इसके ट्रेल वेरिएंट में स्पोक व्हील और ट्यूब टायर दिया गया है। वही, फोर्स वैरिएंट में एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इस बाइक को 5 कलर ऑप्शने के साथ लॉन्च किया गया है, जो नीला, हरा, ग्रे और टील शामिल है। दोनों ही वैरियंट की कीमत निम्नलिखित है।
- Royal Enfield Scram 440 Trail (नीला और हरा) – 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
- Royal Enfield Scram 440 Force (नीला, ग्रे और टील) – 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
ये भी पढ़े ! Auto Expo 2025: स्पोर्टी लुक और एडवांस फीचर्स के साथ लांच हुआ Gixxer SF 250 Flex Fuel, जानें कीमत!