BYD Sealion 7: 567 KM की रेंज के साथ मार्केट में मचाया तहलका, देखे फीचर्स व कीमत!

BYD Sealion 7 launch: चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD ने इस साल के ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी BYD Sealion7 से पर्दा उठाया था. डिजाइन से लेकर ड्राइविंग रेंज के मामले में इस एसयूवी लोगों को खूब आकर्षित किया।

बहुत दिनों से भारत में इस गाड़ी को लॉन्च किये जाने की तैयारी चल रही थी । इसलिए कंपनी की ओर से इसे आज यानि 17 फरवरी 2025 को लॉन्च कर दिया गया है, तो चलिए BYD की इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्सके के बारे में जानते है। 

दो वेरिएंट्स के साथ लांच होगा BYD Sealion 7

दअरसल, चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार BYD Sealion 7 को दो वेरिएंट्स के साथ भारत में लांच करेगी। इसका पहला वेरिएंट RWD (रियर-व्हील ड्राइव) वेरिएंट होगा। इस वेरिएंट में आपको 82.5 kWh का बैटरी देखने को मिलेगी, जो 308bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकेगी। 

BYD Sealion 7
BYD Sealion 7

इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 482 किलोमीटर तक की रेंज देगी। वहीं इसके दूसरा वेरिएंट की बात करें तो दूसरा वेरिएंट AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) होगा, जो 523bhp की पावर और 690Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। ये इलेक्ट्रिक कार एक बार के फुल चार्ज में 502 किलोमीटर तक की रेंज देगी। रिपोर्ट के मुताबकि इस इलेक्ट्रिक कार को 17 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। 

BYD Sealion 7 की बैटरी और रेंज 

दरअसल, नई Sealion 7 इलेक्ट्रिक कार को प्रीमियम और परफॉरमेंस जैसे दो वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। इस EV में 82.5 kWh का पावरफुल बैटरी पैक मिलता है, जो 567 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करती है। यह पावरट्रेन 308bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक SUV सिर्फ़ 4.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने की क्षमता रखता है।

BYD Sealion 7 के सेफ्टी फीचर्स 

इस इलेक्ट्रिक SUV में एक बड़ा पैनोरमिक ग्लास रूफ, एंटरटेनमेंट के लिए 15.6 इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स के साथ सेफ्टी के लिए ADAS और 11 एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

BYD Sealion 7
BYD Sealion 7

BYD Sealion 7 के अन्य फीचर्स 

बात करें BYD की नई Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV के फीचर्स की तो यूजर आपको नापा लेदर सीट, 128 कलर एंबिएंट लाइट्स, वायरलेस फोन चार्जर, वॉटर ड्रॉप टेल लैंप, व्‍हीकल टू लोड और 12 स्पीकर दिए गए हैं। इस कार में स्पेस की कोई कमी नहीं है।

BYD Sealion 7 की संभावित कीमत

BYD ने Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV को ग्राहक इस SUV को 70,000 रुपये से बुक कर सकते हैं। यही नहीं बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से स्पेशल बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो BYD की इस नई SUV की एक्स-शोरूम कीमत 45 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Ioniq5, Kia EV6, BMW iX7 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ होगा। 

ये भी पढ़े ! बजट रखें तैयार! अगले महीने लांच होगी Maruti e Vitara, टोयोटा को देगी कड़ी टक्कर!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !