IND vs ENG 3rd T20I: सीरीज़ जितने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, इंग्लैंड के लिए करो या मारो की स्थिति!  

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा T20 अंतरराष्ट्रीय मैच 28 जनवरी 2025 को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनाए हुए है और इस मैच को जीतकर श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी।

इससे पहले दोनों T20 मुकाबले में, भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था और उसके बाद दूसरे T20 में चेन्नई में भारत ने रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से जीत दर्ज की, दूसरे मुकाबले में तिलक वर्मा ने नाबाद 72 रन बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और टीम को जीत दिलाई।  

सीरीज़ : England tour of India, 2025

स्थान: निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट

तारीख और समय: 28 जनवरी 2025, शाम 7:00 बजे (स्थानीय समय)

तीसरे T20 में इंग्लैंड ने कार्स पे दिखाया भरोसा  

इंग्लैंड की टीम ने तीसरे T20 के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। सीनियर कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान जोस बटलर ने पिछले मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले ब्रायडन कार्स पर भरोसा जताया है, जिन्होंने 31 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी लिए थे।

पिच रिपोर्ट

राजकोट की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, जिससे एक अच्छा हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद है। मौसम की बात करे तो मौसम साफ रहेगा, जिससे मैच में किसी भी परेशानी की संभावना नहीं है।

अभी तक इस पिच पे 5 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके है, जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 3 बार जीत दर्ज कर चुकी है और 2 मैचों में रन चेस करने वाली टीम ने जीत हासिल किया है।  इस पिच पे औसतन स्कोर 190 रन है, जबकि दूसरी पारी में औसतन 150 रन रहा है, सबसे ज्यादा इस मैदान पे भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 228 रन बनाये थे, जो की इस मैदान पे किसी भी टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन है।  

ये भी पढ़े ! IND vs ENG 2nd T20I: भारत दूसरी जीत के साथ सीरीज में बनाई बढ़त, तिलक की शानदार अर्धशतक!

तीसरे T20 के लिए भारतीय टीम 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान),अक्षर पटेल (उप-कप्तान),अभिषेक शर्मा,अर्शदीप सिंह,हर्षित राणा,ध्रुव जुरेल,मोहम्मद शमी,हार्दिक पांड्या,रवि बिश्नोई,संजू सैमसन,रिंकू सिंह,तिलक वर्मा,वरुण चक्रवर्ती,वॉशिंगटन सुंदर

तीसरे T20 के लिए इंग्लैंड टीम 

जोस बटलर (कप्तान),फिल सॉल्ट,बेन डकेट,हैरी ब्रूक,लियाम लिविंगस्टोन,जेमी स्मिथ,जेमी ओवर्टन,ब्रायडन कार्स,जोफ्रा आर्चर,आदिल रशीद,मार्क वुड

India vs England T20I Head to Head

अगर बात करे भारत और इंग्लैंड के बीच T20 इंटरनेशनल मैचों की तो टीम भारत का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है, अभी तक दोनों टीमों के बीच हुए 26 में से 15 मैच जीते हैं. और 11 मुकाबले इंग्लैंड के नाम रहे हैं | 

कहा और कैसे देखे लाइव मैच  

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला का तीसरा मैच का सीधा परसासन डिज्नी हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स के विभिन नेटवर्क पे देख सकते है | 

इस महत्वपूर्ण मुकाबले में, भारतीय टीम श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगी, जबकि इंग्लैंड की टीम अपनी उम्मीदों को जीवित रखने के लिए जीत की तलाश में होगी।

ये भी पढ़े ! Mohammed Siraj and Zanai Bhosle: मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी, जनाई को बताया ‘बहन’, जाने पूरी सचाई!