Budget 2025: वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट 1 फरवरी, 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किया जाना है। बजट के लिए लॉक-इन अवधि शुक्रवार को पारंपरिक ‘हलवा’ समारोह के बाद शुरू हो गई। प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में निर्मला सीतारमण का यह दूसरा पूर्ण बजट होगा और संसद में यह उनका आठवां बजट होगा। उन्होंने एनडीए के नेतृत्व वाली सरकार के लगातार कार्यकालों में छह वार्षिक और दो अंतरिम बजट पेश किए हैं। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
सब्सिडी और लोन प्रक्रिया में किये जांयेंगे बदलाव
रीयल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा देने और आम लोगों के लिए छत को और सुलभ बनाने के लिए सरकार पीएम आवास योजना में सब्सिडी राशि बढ़ा सकती है। इसके अलावा, शहरी क्षेत्रों में आवासीय लोन लेने की प्रक्रिया को भी सरल बनाने की घोषणा की जा सकती है, जिससे अधिक लोग अपने घर का सपना पूरा कर सकें।
किस्त में हो सकती है बढ़ोतरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना किस्त को ₹6,000 से बढ़ाकर ₹12,000 किए जाने की संभावना है। इससे किसानों को महंगाई से राहत मिल सकती है और नगदी प्रवाह को बढ़ावा मिलेगा, जो लंबे समय से किसानों की मांग रही है।
बजट 2025 को लेकर निवेशक सतर्क
दरअसल, शुरुआती कारोबार में बाजार में भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 597.27(0.78%) अंक गिरकर 75,593.19 पर ट्रेड कर रहा है। वही, निफ्टी 171.10 अंकों (0.74%)की गिरावट के साथ 22,921.10 पर पहुंच गया है। यह गिरावट भारतीय बाजार में सतर्कता का संकेत है। बजट 2025 को लेकर निवेशक इस समय सतर्क नजर आ रहे हैं, जिससे बाजार में दबाव और कमजोरी देखी जा रही है।
आयकर कानून में किये जायेंगे बदलाव
एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि, यह विधेयक वर्ष के अंत में संबंधित पक्षों के साथ चर्चा के बाद लांच किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य प्रत्यक्ष कर कानूनों को सरल बनाना और इसे करदाताओं के लिए अधिक सुलभ बनाना है। इसके आलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बजट में संभावित योजनाओं को लेकर विशेषज्ञ और आम जनता उत्सुक हैं।
ये भी पढ़ें ! Gold Silver Price Today (27 January 2025): आपके शहर में क्या है आज सोना-चांदी का भाव, जानें लेटेस्ट रेट!