Sky Force Review: ‘तेजस’, ‘फाइटर’ और ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’, ये तीनों ही फिल्में भारतीय वायुसेना के अदम्य साहस, युद्ध कौशल और वीरता की कहानी कहती हैं। लेकिन, तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर विफल रहीं। ऐसे में अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काईफोर्स’ के ट्रेलर पोस्टर देखकर ऐसा लग रहा है कि, कहीं ये फिल्म भी तो BJP शासनकाल में पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की एक और कहानी दिखाती फिल्म तो नहीं है। ऐसे नहीं है, क्योंकि इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य 1965 में हुई इंडियन एयरफोर्स की पहली सर्जिकल स्ट्राइक का है। तो चलिए इस फिल्म के बारे में विस्तार से जानते है।
फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की कहानी
दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स 1965 के भारत-पाक युद्ध की एक प्रेरक कहानी है, जो भारत के पहले हवाई हमले को सामने लाती है। इस फिल्म की शुरुआत विंग कमांडर के.ओ. आहुजा (अक्षय कुमार) की एक गहन और रहस्यमयी पूछताछ से होती है।
इसमें पता चलता है कि विजय (वीर पहारिया), जो सरगोधा एयरबेस पर एक खतरनाक मिशन के बाद लापता हो गया था, संभवतः अभी भी जीवित हो सकता है। वही, आमने सामने बैठे भारतीय और पाकिस्तानी एयरफोर्स के दो अफसरों के बीच की बातचीत ही फिल्म का मुख्य आधार बनती है। अपने जूनियर अफसर को अपने छोटे भाई की तरह प्यार करने वाला ये भारतीय अफसर आखिरकार उसका पता निकाल ही लाता है।
‘स्काई फोर्स’ की डायरेक्शन और राइटिंग
हालाँकि, इस फिल्म को संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने लिखा है। साथ ही, इस फिल्म को लिखने में संदीप ने उनका साथ दिया है ‘दृश्यम 2’ के स्क्रीनप्ले राइटर आमिल कियांन खान और ‘स्त्री 2’ के राइटर रह चुके नीरेन भट्ट ने। डायरेक्शन के मामले में संदीप और अभिषेक ने अच्छा काम किया है।
धमाकेदार रहा वीर पहारिया का डेब्यू
आपकी जानकरी के लिए बता दें कि, वीर पहारिया का डेब्यू “स्काई फोर्स” में किसी शानदार शुरुआत से कम नहीं है। वह टी. विजय के रूप में, जो एक जिद्दी और साहसी पायलट है, उनका अभिनय पूरी तरह से ध्यान खींचने वाला है। वीर का सधा हुआ और असरदार परफॉर्मेंस फिल्म के सबसे यादगार हिस्सों में से एक बन जाता है। इसके आलावा फिल्म अभिनय सिर्फ एक रोल निभाने तक सीमित नहीं है; वो बलिदान और कर्तव्य की भावना को अपने किरदार में समेट लेते हैं।
#SKYFORCE REVIEW – A Riveting Tribute to Heroism (⭐⭐⭐⭐)
— Indian Box Office (@TradeBOC) January 24, 2025
'SKY FORCE' is a cinematic masterpiece that brings to life the valor and sacrifice of India's armed forces during the 1965 Indo-Pak War. Directed by Sandeep Kewlani and Abhishek Anil Kapur, the film offers a gripping… pic.twitter.com/lqSMkyLwBa
ये भी पढ़े ! रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ, अक्षय कुमार की “Sky Force” की स्पेशल स्क्रीनिंग