मशहूर गायिका Monali Thakur को कौन नहीं जानता, उन्होंने बॉलीवुड फिल्मो के लिए कई हिट गाने गाये है जैसे – “ख्वाब देखे झूठे मुठे… “ जरा जरा टच मी, टच मी, टच मी … हाल ही में एक लाइव शो के दौरान उनकी तबियत बिगड़ थी. जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
लाइव शो के दौरान मोनाली को साँस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पे मोनाली का एक वीडियो वायरल होना शुरू हो गया था, जिसमे दर्शक उनके तबियत के बारे में कमेंट करके पूछ रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, मोनाली ठाकुर को पश्चिम बंगाल के कूचविहार के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। मंगलवार साम अपने लाइव परफॉरमेंस के दौरान उनकी तबियत अचानक से बिगड़ गयी था, बताया गया की उन्हें सांस लेने में काफी दिकत का सामना करना पड़ा।
मनाली ने मांगी दर्शकों से माफ़ी
बीते दिनों तबियत बिगड़ने के कारण मोनाली ठाकुर को लाइव शो के दौरान दर्सकों से मांफी मांग रही थी “उन्होंने कहा की आज उनकी तबियत कुछ ठीक नहीं लग रही है इसीलिए प्रोग्राम को बिच में ही छोर के जाना पर रहा है, मुझे बहुत खेद है इस बात की। … मुझे माफ़ करना। “ सिंगर का ये वीडियो सोशल मीडिया पे खूब वायरल हो रहा है।
क्या हुआ था कॉन्सर्ट में
22 दिसंबर को वाराणसी में हुए इस लाइव कॉन्सर्ट के दौरान Monali ने महज 45 मिनट परफॉर्म किया, जिसके बाद उन्होंने शो बीच में छोड़ दिया।सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में वह दर्शकों से यह कहती हुई नजर आईं कि वे शो के इन्फ्रास्ट्रक्चर और व्यवस्था के बारे में बात नहीं करना चाहतीं, क्योंकि वह आयोजकों की जिम्मेदारी थी। और मोनाली वंहा से नाराज़ हो के चली गयी थी।
Monali का बयान
6 जनवरी 2025 को Monali ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विस्तृत बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने आयोजकों पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा, “यह घटना मेरे लिए काफी परेशान करने वाली रही। मुझे और मेरी टीम को शो के दौरान भारी लापरवाही और सुरक्षा के मोर्चे पर गंभीर खतरे का सामना करना पड़ा। इसके बाद, जब हम आयोजकों से व्यवस्था के बारे में बात करते तो हमें उत्पीड़न और गलत आरोपों का सामना करना पड़ा।”
ये भी पढ़े ! रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ‘Chhaava’ का ट्रेलर हुआ वायरल, निभाएगी महारानी येसुबाई का रोल!