गूगल अपनी हर एक स्मार्टफोन सीरीज के साथ ए सीरीज का स्मार्टफोन भी लॉन्च करता है। पिछले काफी दिनों से Google Pixel 9a को लेकर लीक्स सामने आ रही हैं। अब इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर एक बड़ी लीक सामने आई है। Pixel 9a जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। अगर आप भी इस फोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, तो चलिए इस फ़ोन के लांच डेट और संभावित फीचर्स के बारे में जानते है।
Google Pixel 9a कब होगा लांच
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, Google Pixel 9a को कंपनी हाली के बाद यानी 19 मार्च को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकता है। वहीं, इसकी बिक्री 26 मार्च से शुरू होने की संभावना है। हालांकि, भारतीय बाजार में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी यह अमेरिका के साथ ही लॉन्च हो सकता है।
Google Pixel 9a में मिलेगा ड्यूल कैमरा सेटअप
कैमरा फीचर्स की बात करे तो अपकमिंग फ़ोन Google Pixel 9a में ड्यूल-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर और 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल होगा। फ्रंट कैमरा भी 13MP का होगा, और इसमें Google के सिग्नेचर कैमरा फीचर्स जैसे नाइट साइट, एस्ट्रोफोटोग्राफी और सुपर रेस ज़ूम मिल सकते हैं।
Google Pixel 9a के संभावित फीचर्स
Google Pixel 9a में 5,100mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो किसी भी Pixel डिवाइस में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। फोन में 6.28 इंच का डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें 2,700 निट्स की ब्राइटनेस और 1,800 निट्स की एचडीआर ब्राइटनेस होगी।
हॉट स्पेक्स की बात करें तो Pixel 9a में Google का नया Tensor G4 चिपसेट हो सकता है, जिसे 8GB LPDDR5X रैम के साथ जोड़ा जाएगा। फोन एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा और इसमें 7 साल के सॉफ्टवेयर और सुरक्षा अपडेट का वादा किया गया है।
Google Pixel 9a की कीमत
अमेरिका में Google Pixel 9a की संभावित कीमत 499 डॉलर (लगभग 43,100 रुपये) हो सकती है। वहीं, इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 599 डॉलर (लगभग 51,800 रुपये) हो सकती है। दिलचस्प बात यह है कि Pixel 8a भारत में 52,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था, इसलिए संभावना है कि Pixel 9a भी इसी कीमत के आसपास लॉन्च हो सकता है।
ये भी पढ़े ! Glow In Dark डिजाइन के साथ लड़कियों को दीवाना बनाने आ गया Realme P3 Pro 5G, जानें कीमत!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !