Weather Update Today (18 February 2025): दिल्ली-यूपी समेत अन्य राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अपडेट!

Weather Update Today: फरवरी का महीना आमतौर पर शुष्क रहता है। लेकिन इस बार मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और ठंड की वापसी की संभावना है। वहीं देश के कई हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे मार्च जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है। 

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में अगले दो दिनों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इसके चलते बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। स्काईमेट ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 18 से 20 फरवरी के बीच बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है, तो चलिए जानते है कि आज आपके शहर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। 

दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना

राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो,  सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। 18 से 20 फरवरी के बीच दक्षिणी दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 294 दर्ज किया गया जो “खराब” श्रेणी में आता है। 

यूपी और बिहार में मौसम ने बदली करवट 

उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मुरादाबाद, बरेली, मेरठ, बिजनौर, गाजियाबाद, नोएडा और सहारनपुर समेत कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं बिहार में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के असर से तापमान में गिरावट आ सकती है। गया, दरभंगा और भागलपुर में सुबह के समय में कोहरा छाए रहने की संभावना है। 

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट जारी 

सोमवार को जम्मू कश्मीर की कई इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। साथ ही बारिश और बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है। जिससे तापमान में गिरावट होगी और कहीं-कहीं पर शीत दिवस की स्थिति भी देखी जाएगी।

एमपी में कैसा रहेगा आज का मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार, बीतें 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी संभागों का मौसम शुष्क बना रहा। हालांकि, सुबह और रात के समय सर्दी का असर देखने को मिलेगा। वर्तमान में कोई भी सिस्टम एक्टिव नहीं है। इससे दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोमवार को ज्यादातर शहरों में पारा 30 से 34 डिग्री तक रहा है। प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी शहर की रात सबसे ठंडी रही है। 

ये भी पढ़े ! Petrol Diesel Price Today (17 February 2025): पेट्रोल-डीजल के कीमत में की कई कटौती, जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट!


Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !