Vespa S 150: भारत में एक बार फिर वेस्पा (Vespa) ने अपने स्कूटर की नई लाइनअप रेज को अपडेट करके पेश किया है। खास बता ये है कि 2025 वेस्पा लाइनअप में नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। स्पेशल एडिशन ग्राहकों को लुभाने का काम करेगी। कीमत की बात करें तो 2025 वेस्पा लाइनअप की एक्स-शोरूम कीमत 1.32 लाख रुपये से लेकर 1.96 लाख रुपये तक जाती है। परफॉरमेंस के लिए इमें स्मूथ और पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है, तो चलिए इस स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
Vespa S 150 में मिलेंगे कई सारे कलर ऑप्शन
इनमें ढेर सारे कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं। वेस्पा स्कूटर के लिए कलर पैलेट में वर्डे अमाबिल, रोसो रेड, पर्ल व्हाइट, नीरो ब्लैक, अज़ुरो प्रोवेन्जा, ब्लू और पर्ल व्हाइट और ऑरेंज और पर्ल व्हाइट शामिल हैं। वेस्पा S के साथ गोल्ड टिंट के साथ एक नया ओरो स्पेशल एडिशन भी मिलेगा। वेस्पा S के पैलेट में अन्य कलर्स में ओरो, पर्ल व्हाइट, नीरो ब्लैक (मैट), वर्डे एम्बिजियोसो (मैट), जियालो येलो (मैट), अरैन्सियो इंपल्सिवो, रेड और पर्ल व्हाइट और ब्लैक और पर्ल व्हाइट शामिल हैं।

Vespa S 150 का इंजन और पावर
Vespa 150cc इंजन ऑप्शन के साथ उतारा गया है। ये इंजन पावर के साथ बढ़िया परफॉरमेंस ऑफर करते हैं। इसका 150cc इंजन 11.4hp की पावर और 11.66Nm का टॉर्क देता है।
Vespa S 150 के नए फीचर्स
बात फीचर्स की करें तो इन स्कूटर में कंपनी ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें कीलेस इग्निशन और एक नया TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें कई तरह की जानकारियां मिलती हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन को भी सपोर्ट करता है।
डिजाइन की बात करें तो वेस्पा के ये स्कूटर क्लासिक अंदाज में हैं। ये यूथ के साथ फैमिली क्लास को भी टारगेट करते हैं। लेकिन हर बार की तरह इनकी कीमत ज्यादा है, जिसकी वजह से इस बार भी इनकी बिक्री बहुत ज्यादा धमाल नहीं मचा पाएगी।
Vespa S 150 के एडवांस फीचर्स
यह स्कूटर फ्रंट टायर पर डिस्क ब्रेक और रियर टायर पर ड्रम ब्रेक के साथ आता है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जिससे राइडर को इसके दोनों टायरों पर ज्यादा कंट्रोल मिलता है। इस स्कूटर में 115 kg का वजन है, जिससे घर की महिलाएं और बुजुर्ग भी इसे आसानी से चला लेते हैं। कंपनी इसमें डैशिंग लुक मैट कलर भी ऑफर करती है।
कब शुरू होगी इसकी बुकिंग डिलीवरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नई वेस्पा स्कूटर रेंज 25 फरवरी, 2025 से देश भर के डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। बाजार में मौजूद अन्य समान डिस्प्लेसमेंट स्कूटरों की तुलना में नई रेंज की कीमत थोड़ी ज्यादा है। बात करे इसकी कीमत की तो Vespa 150 स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.32 लाख रुपये से 1.49 लाख रुपये तक है।
ये भी पढ़े ! 650km की रेंज और लक्जरी लुक के साथ धमाल मचाएगी Kia EV6 Facelift, देखें इसके धांसू फीचर्स!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !