Reet Admit Card 2025: 19 फरवरी को जारी होंगे रीट के एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक से कर पाएंगे डाउनलोड!

Reet Admit Card 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए एडमिट कार्ड 19 फरवरी को जारी किए जाएंगे। राजस्थान बोर्ड ने इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को ट्वीट के माध्यम से दे दी है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए बोर्ड को करीब 14 लाख से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। एडमिट कार्ड 19 फरवरी 2025 से आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.inपर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

ऐसे डाउनलोड करें REET 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड

  • इसके लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर एडमिट कार्ड से संबंधित हाइलाइट किए गए लिंक को ढूंढें। 
  • अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। 
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखें और उसका प्रिंटआउट ले लें। 

कब होगी Reet 2025 की परीक्षा 

रीट 2025 एग्जाम का आयोजन राज्यभर ने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 27 फरवरी 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 19 फरवरी 2025 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।

REET 2025 के एडमिट कार्ड में ये डिटेल्स होंगे मौजूद 

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • अभ्यर्थी का फोटो और हस्ताक्षर
  • जन्म तिथि
  • परीक्षा तिथि एवं समय
  • केंद्र तक पहुंचने के निर्देश
  • परीक्षा केंद्र का विवरण
  • रीट के लिए अभ्यर्थी द्वारा चयनित भाषा
  • रीट पेपर का नाम

कितने अभियर्थियों ने भरें REET 2025 में आवेदन 

रीट के लिए 14,29,172 आवेदकों ने आवेदन किया है। इनमें 9,68,074 आवेदकों ने लेवल 2 के लिए आवेदन किया है जबकि 3,46,444 उम्मीदवारों ने लेवल 1 के लिए आवेदन किया है। 1,14,654 उम्मीदवारों ने लेवल 1 और 2 दोनों के लिए आवेदन किया है।

ये भी पढ़े ! UGC NET Result 2024: कभी भी जारी किया जा सकता है यूजीसी नेट दिसंबर सेशन का रिजल्ट, अभ्यर्थी ऐसे कर पाएंगे चेक!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !