कौन हैं Sreeleela?, जो “Aashiqui 3” में कार्तिक आर्यन के साथ करेंगी रोमांस!

Who is Sreeleela: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने हाल ही में श्रीलीला के साथ अपनी अगली अनाम फिल्म की पुष्टि की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन और श्रीलीला का पहला लुक सामने आया है। कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की, जिसमें वह अभिनेत्री श्रीलीला के साथ आशिकी करते नजर आ रहे हैं। 

कार्तिक इस क्लिप में बढ़े हुए बाल और दाढ़ी के साथ आशिकाना अंदाज में दिख रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, श्रीलीला इससे पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के आइटम सॉन्ग ‘किसिक’ में नजर आई थीं, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

कौन हैं श्रीलीला?

हिंदी सिनेमा में ही नहीं, बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी पिछले कुछ समय में कई खूबसूरत चेहरे देखने को मिले। छोटे से समय में रश्मिका मंदाना का नाम साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हो चुका है। लोग उन्हें नेशनल क्रश कहते हैं। उनकी खूबसूरती की तारीफ करते फैंस नहीं थकते हैं। लेकिन अब खूबसूरती से लेकर अदायगी तक में उन्हें कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं। 

Who is Sreeleela?
Who is Sreeleela?

अभिनेत्री श्रीलीला, जिन्होंने सिर्फ एक फिल्म में रश्मिका मंदाना को रिप्लेस ही नहीं किया है, बल्कि वह छोटी सी उम्र में अच्छी खासी फीस लेती हैं। उन्होंने छोटे से करियर में बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन की फिल्म “Aashiqui 3” में कार्तिक आर्यन के साथ करेंगी बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू, जिसको लेकर फेन्स बहुत उत्साहित है।  

तृप्ति डिमरी को रिप्लेस कर श्रीलीला ने ली एंट्री

इस फिल्म को अनुराग बसु निर्देशित कर रहे हैं। पहले चर्चा थी कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट तृप्ति डिमरी को लिया गया है। हालांकि, बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया और इस फिल्म में श्रीलीला की एंट्री हो गई। तृप्ति को फिल्म से रिप्लेस किए जाने के बाद कई तरह की अफवाहें सामने आईं पर अनुराग बसु ने उन सभी का खंडन किया।

क्या होगा फिल्म ‘आशिकी 3’ का नया नाम 

हालांकि, निर्देशक अनुराग बसु ने इन सभी बातों को खारिज किया और कहा कि तृप्ति के बाहर होने के पीछे ऐसी कोई वजह नहीं है। खुद तृप्ति भी इस फैसले से वाकिफ थीं और उन्होंने इसे लेकर कोई विवाद नहीं किया। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि अब फिल्म के लिए नई हीरोइन की तलाश भी पूरी हो चुकी है, जिसके लिए श्रीलीला को चुना गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलीला को ये प्रोजेक्ट बहुत पसंद आया और उन्होंने इसे करने के लिए तुरंत हां कह दिया है। 

ये भी पढ़े ! लंबी दाढ़ी और मुंह में सिगरेट, “Aashiqui 3” में दिल टूटा आशिक बने कार्तिक, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !