Priya Banerjee: बॉलीवुड स्टाइल की एक सच्ची प्रेम कहानी में, अभिनेता प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी 14 फरवरी, 2025 को शादी के बंधन में बंधी। पिछले साल इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने वाले इस जोड़े की शादी प्रतीक के बांद्रा स्थित घर पर करीबी परिवार के मौजूदगी में नहीं की गई। दरअसल, अभिनेता प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने अपनी शादी में किसी भी परिवार के सदस्य को न्योता नहीं दिया है, तो चलिए जानते है कि आखिर प्रिया बनर्जी कौन है, जिन्होंने अभिनेता प्रतीक बब्बर के साथ शादी रचाई।
कौन है Priya Banerjee ?
प्रिया बैनर्जी एक कनाडाई अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से भारतीय फिल्म उद्योग में कार्य करती है और वह हिंदी, तेलुगू तथा तमिल फिल्मों मे कार्य करती है। प्रिया बैनर्जी ने बारिश, हेलो मिनी और अधूरा जैसी वेब सिरीज में मैं भी कार्य किया है।

बनर्जी ने तेलुगु इंडस्ट्री में अपना फ़िल्मी करियर किस (2013) से शुरू किया था, जिसमें उनके साथ अदिवी शेष थे। बाद में उन्होंने जोरू (2014) में संदीप किशन और राशि खन्ना के साथ काम किया। उनकी अभिनय यात्रा हिंदी, तेलुगु और तमिल फ़िल्मों तक फैली, जिससे उन्हें कई क्षेत्रीय उद्योगों में एक पहचाना जाने वाला नाम बना।
Priya Banerjee ने कहा से की अपनी करियर की शुरुआत
प्रिया बैनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2013 में तेलुगु फिल्म किस के साथ की थी और इसके बाद वह जोरू और असुर नाम की तेलुगू फिल्मों में अभिनय करती हुई नजर आई। 2015 में प्रिया बैनर्जी ने संजय गुप्ता की फिल्म जज्बा के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की।
उन्होंने बॉलीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैटरीना कैफ, करण जौहर, इरफान खान जैसे लोगों के साथ काम किया है। वर्ष 2019 में उन्होंने तमिल फिल्म चिथिरम पेसुथडीं 2 में अभिनय के साथ तमिल सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की और उन्होंने वेब सीरीज में भी काम किया है।

तलाकशुदा है प्रतीक बब्बर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्रतीक तलाकशुदा है। उनकी पहली शादी सान्या सागर के साथ शादी हुई थी। दोनों की शादी 23 जनवरी 2019 में हुई थी, लेकिन यह शादी ज्यादा लंबी नहीं टिक सकी। महज एक साल के अंदर ये कपल अलग हो गया था।
प्रतीक और प्रिया तीन साल से कर रहे है डेट
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग एक रोमांटिक वीडियो साझा किया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खास पल को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे को लिप किस भी करते दिखाई दे रहे है। इस वीडियो को शेयर करने की खास वजह ये है कि दोनों के रिश्ते को आज यानी 28 अगस्त को पूरे तीन साल हो गए है।
कैसा रहा कनाडा से भारतीय सिनेमा तक का सफर
16 अप्रैल 1990 को जन्मी प्रिया बनर्जी कनाडा की रहने वाली हैं और भारतीय बंगाली पृष्ठभूमि से आती हैं। भारतीय सिनेमा में आने से पहले उन्होंने मिस वर्ल्ड कनाडा 2011 में प्रतिभागी के रूप में मनोरंजन उद्योग में पहचान बनाई थी। बनर्जी ने तेलुगु इंडस्ट्री में अपना फ़िल्मी करियर किस (2013) से शुरू किया था, जिसमें उनके साथ अदिवी शेष थे। बाद में उन्होंने जोरू (2014) में संदीप किशन और राशि खन्ना के साथ काम किया।
ये भी पढ़े ! Prateik Babbar Net Worth: कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक है प्रतीक, रखते है लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !